धर्मशाला: फेस्टिवल सीजन के दौरान देवभूमि आने वाले पर्यटकों को इस बार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम किराए में विशेष रियायतें देने जा रहा है. पर्यटकों को एचपीटीडीसी के होटल्स में 40 फीसदी तक की छूट प्रदान की जाएगी. वहीं, पर्यटक हिमाचली व्यंजनों का भी लुप्त उठा सकेंगे. पूर्व में हर साल दिवाली पर पर्यटकों को 20 से 25 फीसदी ही किराए में छूट मिलती थी. लेकिन इस बार कोविड-19 की वजह से पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को 40 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है.
दिवाली के मौके पर देव भूमि हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि त्योहार से पहले ही एचपीटीडीसी के होटल धौलाधार पर्यटकों के लिए खुल गया है, हालांकि अभी तक होटल कुणाल को पर्यटकों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है और फिलहाल यह अभी बंद ही है.