कांगड़ा:अमेरिका सरकार की अवर सचिव और तिब्बती मामलों में अमेरिका की विशेष संयोजक उजरा जेया इन दिनों अपने पांच दिवसीय भारत और नेपाल दौरे पर हैं. बुधवार को उजरा जेया सीधे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Special Convener of America in Tibetan Affairs Ujra Jaya) पहुंचीं. भारतीय मूल की उजरा जेया अमेरिकिन सरकार में अति महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं और इन्हें यूएस सरकार की ओर से मानव अधिकारों, लोकतांत्रिक शासन और मानवीय प्राथमिकताओं के मद्देनजर भारत में भेजा गया है.
इसी कड़ी में बुधवार को उजरा जेया सीधे अमेरिकन दूतावास की एक और प्रतिनिधि पेट्रीसिया ए. लसीना के साथ धर्मशाला (Ujra Jaya reached Dharamshala) पहुंचीं. जेड प्लस सुरक्षा के बीच यहां उनका निर्वासित तिब्बती नागरिकों और सरकार की ओर से भव्य स्वागत किया गया. सुबह से ही निर्वासित तिब्बती नागरिक अपने सांस्कृतिक दलों के साथ पारंपरिक परिधानों और अमेरिका, भारत और तिब्बत के झंडे लेकर कांगड़ा एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे.
जैसे ही उजरा जेया और पेट्रीसिया ए. लसीना एयरपोर्ट से बाहर आईं, तो तिब्बती नागरिकों में स्वागत के दौरान एक अलग सा ही जोश और जनून देखने को मिला. तिब्बती नागरिकों ने बताया कि लेडी पेट्रीसिया का यहां आना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वो यहां निर्वासित तिब्बतियों के बीच दो दिन तक अपना महत्वपूर्ण वक्त गुजारेंगी और निर्वासित तिब्बती उनकी सरकार की हर गतिविधि को समझने की पूरी कोशिश करेंगे. यहां तक कि वो निर्वासित तिब्बतियों द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों और सांस्कृतिक उत्थान केंद्रों का दौरा भी करेंगी.
तिब्बती मामलों के लिए अमेरिकी विशेष समन्वयक उजरा ज़ेया (US special coordinator for Tibetan affairs Uzra Zeya) की ये यात्रा तिब्बत के मुद्दे के लिए वाशिंगटन के महत्वपूर्ण समर्थन का प्रतीक है. बाइडेन प्रशासन के किसी उच्च अधिकारी की इस तरह की पहली यात्रा के लिए तिब्बतियों ने धर्मशाला पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जेया यहां दो दिन के दौरे पर आई हैं और इस दौरान यहां निर्वासित समुदाय के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. वो गुरुवार सुबह दलाई लामा से भी मुलाकात करेंगी.