हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विमुक्त रंजन ने संभाला SP कांगड़ा का पदभार, प्राथमिकता में रहेंगे जिले के ये मुद्दे

एसपी विमुक्त रंजन ने कांगड़ा के नए एसपी के रुप में गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है.एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि वर्तमान में ड्रग्स के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, इसलिए ड्रग्स माफिया पर लगाम कसने के लिए रणनीति के तहत काम किया जाएगा.

sp vimukta ranjan

By

Published : Jul 18, 2019, 8:11 PM IST

धर्मशाला: एसपी विमुक्त रंजन ने कांगड़ा के नए एसपी के रुप में गुरुवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि धर्मशाला टूरिस्ट डेस्टीनेशन है, जिससे यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि वर्तमान में ड्रग्स के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, इसलिए ड्रग्स माफिया पर लगाम कसने के लिए रणनीति के तहत काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि पुलिस में शिकायत करने वाले को उसके केस की अपडेट मिलती रहे. साथ ही जो समस्याएं आएंगी, उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.

वीडियो

ड्रग्स पर एसपी ने बताया कि ड्रग पेडलर्स को पुलिस के साथ नहीं पकड़ा जा सकता, बल्कि इसके लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होना जरूरी है, न कि मैन पावर का. उन्होंने बताया कि विभिन्न पुलिस थानों में स्थापित नशा निवारण समितियों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल व गांवों तक ले जाया जाएगा. साथ ही कहा कि स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा और हमारा प्रयास रहेगा कि कम स्टाफ में भी हम बेहतर रिजल्ट दे सकें.


बता दें कि इससे पहले विमुक्त रंजन पीएम सिक्योरिटी में तैनात थे और पहले भी कांगड़ा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके बाद उन्होंने कांगड़ा के नए एसपी के रुप में कार्यभार संभाल लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details