हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला की विकेट को देखकर खुश हुए डी-कॉक, कहा: गेंद और बल्ले से बेहतर खेल देखने को मिलेगा - टी-20 मैच से पहले पहुंची धर्मशाला साउथ अफ्रीका टीम

साउथ अफ्रीका टीम के कैप्टन क्विंटन डीकॉक ने बताया कि हमारे कई खिलाडियों के लिए धर्मशाला का मैदान नया है, यही कारण है कि टीम मैच से कुछ दिन पहले यहां पहुंचकर यहां की परिस्थितियों के अनुरूप खेल सीख रही है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 10, 2019, 7:45 PM IST

धर्मशाला: एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास के बाद साउथ अफ्रीका टीम की टी-20 टीम के कप्तान और टीम के अंतरिम निदेशक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम में कई युवा खिलाड़ी भारतीय टीम को चुनौती देने में सक्षम हैं.

साउथ अफ्रीका टीम के कैप्टन क्विंटन डीकॉक ने कहा कि हमारे कई खिलाडियों के लिए धर्मशाला का मैदान नया है, यही कारण है कि टीम मैच से कुछ दिन पहले यहां पहुंचकर यहां की परिस्थितियों के अनुरूप खुद को ढालने का प्रयास कर रही है. डी कॉक ने कहा कि यहां की विकेट अच्छी लग रही है, ऐसे में बल्ले और गेंद से बेहतर खेल देखने को मिलेगा.

वीडियो

साउथ अफ्रीका टीम के अंतरिम निदेशक इनोक एनक्वे ने बताया कि हमारी टीम में नए व पुराने खिलाड़ी शामिल हैं. अभी टी-20 विश्व में काफी समय है, जबकि वर्तमान में हमारा पूरा फोकस भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज पर है. एनक्वे ने कहा कि हमारी टीम भारत के खिलाफ सीरीज में अपना बेहतर से बेहतर प्नदर्शन करने का प्रयास करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details