धर्मशाला: भारत साउथ अफ्रीका के बीच मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर पर हैं. वही दोनों ही टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुच चुके हैं. साउथ अफ्रीका की टीम नौ सितंबर को ही धर्मशाला पहुंच चुकी थी. साउथ अफ्रीका की टीम खुद को यहां कि परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए कई दिनों से मैदान पर अभ्यास कर रही है.
इस रंग की जर्सी में दिखेगी साउथ अफ्रीका की टीम, मैदान पर करवाया फोटोशूट - धर्मशाला मैच
धर्मशाला में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी जर्सी के साथ करवाया फोटोशूट करवाया. साउथ अफ्रीका की टीम 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच में पीली जर्सी में नजर आएगी.
शुक्रवार को अफ्रीका के खिलाड़ियों ने नेट प्रेटिक्स से पहले धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर अपनी जर्सी के साथ फोटोशूट करवाया.साउथ अफ्रीका की टीम 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच में पीली जर्सी में नजर आएगी.फोटोशूट के दौरान टीम के कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही मौके पर मौजूद रहे. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया.
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को प्रैक्टिस से ब्रेक लेकर मैक्लौड़गंज बाजार में खरीददारी की थी. वहीं टीम इंडिया भी आज 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंच चुकी है. भारतीय टीम शनिवार को मैदान में प्रैक्टिस करेगी.