हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

INDvsSA: युवा खिलाड़ियों के काम आएगा डु प्लेसीस का अनुभव: क्विंटन डी कॉक - himachal news

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा कि क्विंटन डी कॉक ने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन हम परिस्थितियों से तालमेल बिठाकर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खेल खेला जाएगा और रणनीति बनाई जाएगी.

Quinton de Kock's press conference
क्विंटन डी कॉक प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Mar 11, 2020, 9:57 PM IST

धर्मशाला: गुरुवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्विंटन डी कॉक ने कहा कि हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं. भारतीय टीम काफी संतुलित है, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.

क्विंटन डी कॉक ने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन हम परिस्थितियों से तालमेल बिठाकर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खेल खेला जाएगा और रणनीति बनाई जाएगी.

क्विंटन ने कहा कि हमें विश्वास है कि सीरिज में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा. क्विंटन डी कॉक ने कहा कि फाफ डू प्लेसिस की चोट से टीम में वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को डू प्लेसिस के अनुभव का फायदा मिलेगा. टीम नेतृत्व के हिसाब से उनका अहम रोल रहेगा. डू प्लेसिस बड़े खिलाड़ी हैं तथा उन्हें बड़े मैच खेलने का अनुभव भी है, टीम में उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना वायरस पर बोले क्विंटन

कोरोना वायरस को लेकर क्विंटन डी कॉक ने कहा कि मैच के दौरान हमारी टीम द्वारा निश्चित तौर पर बॉल की शाइन के लिए स्लाइवा का प्रयोग किया जाएगा. हम इसे लेकर काफी सावधानियां बरत रहे हैं. हाथों को अच्छे तरीके से धोया जा रहा है. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि इन परिस्थितियों की कम अनुभवी टीम के साथ यहां आए हैं, लेकिन यह अहम है कि फाफ, मैं और डेविड मिलर इन खिलाड़ियों की मदद करें और अपना अनुभव इनमें साझा करें."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर घरेलू श्रृंखला में शानदार जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. डी कॉक ने कहा, "भारत अविश्वसनीय टीम है. उनकी टीम बेहद संतुलित है, लेकिन हम भी बढ़े मनोबल के साथ यहां पहुंचे हैं."

बावुमा पहले वनडे से हो सकते है बाहर

डिकॉक ने कहा कि बाए हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हैंड्रिक्स बीमारी से उबर गए हैं और चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे, लेकिन बल्लेबाज टेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है जो मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं. उन्होंने कहा, "ब्यूरान दुर्भाग्य से दक्षिण अफ्रीका में बीमार हो गया था लेकिन अब वह चयन के लिये उपलब्ध है. मुझे लगता नहीं कि टेम्बा इस मैच के लिए तैयार हो पाएगा. मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता."

ये भी पढ़ें:प्रदेश डोजबॉल एसोसिएशन का 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, हिमाचल के 20 प्रशिक्षुओं ने सिखे गुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details