धर्मशाला: गुरुवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्विंटन डी कॉक ने कहा कि हमारी टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं. भारतीय टीम काफी संतुलित है, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.
क्विंटन डी कॉक ने कहा कि भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, लेकिन हम परिस्थितियों से तालमेल बिठाकर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे. मैच की परिस्थितियों के हिसाब से खेल खेला जाएगा और रणनीति बनाई जाएगी.
क्विंटन ने कहा कि हमें विश्वास है कि सीरिज में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहेगा. क्विंटन डी कॉक ने कहा कि फाफ डू प्लेसिस की चोट से टीम में वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को डू प्लेसिस के अनुभव का फायदा मिलेगा. टीम नेतृत्व के हिसाब से उनका अहम रोल रहेगा. डू प्लेसिस बड़े खिलाड़ी हैं तथा उन्हें बड़े मैच खेलने का अनुभव भी है, टीम में उनकी मौजूदगी युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी.
कोरोना वायरस पर बोले क्विंटन
कोरोना वायरस को लेकर क्विंटन डी कॉक ने कहा कि मैच के दौरान हमारी टीम द्वारा निश्चित तौर पर बॉल की शाइन के लिए स्लाइवा का प्रयोग किया जाएगा. हम इसे लेकर काफी सावधानियां बरत रहे हैं. हाथों को अच्छे तरीके से धोया जा रहा है. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.