धर्मशाला: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को होने जा रहे T-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर मेहमान टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. दूसरे दिन भी साउथ अफ्रीका की टीम ने धर्मशाला क्रिकेट मैदान में जमकर अभ्यास किया.
साउथ अफ्रीका के बॉलर्स और बैटसमैन ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. साउथ अफ्रीका टीम का प्रैक्टिस सेशन दोपहर दो से पांच बजे तक का था, लेकिन टीम एक घंटा पहले ही पहुंच गई थी. साउथ अफ्रीका की टाम पांचबजे के बाद भी प्रैक्टिस में लगी रही.
साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक पहले ही कह चुके हैं कि धर्मशाला की विकेट और परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं. यहां गेंद और बल्ले से बेहतर खेल देखने को मिलेगा. अब देखना यह होगा कि 15 सितंबर को होने वाले मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होता है और कौन सी टीम बाजी मारती है. वहीं, भारतीय टीम अभी 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी और 14 सितंबर को 1 दिन मैदान पर अभ्यास करेगी.
ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान