हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में साउथ अफ्रीका की टीम ने बहाया पसीना, नेट पर जमकर किया अभ्यास - भारत और साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के बॉलर्स और बैटसमैन ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. साउथ अफ्रीका टीम का प्रैक्टिस सेशन दोपहर दो से पांच बजे तक का था, लेकिन टीम एक घंटा पहले ही पहुंच गई थी. साउथ अफ्रीका की टीम पांच बजे के बाद भी प्रैक्टिस में लगी रही.

धर्मशाला में साउथ अफ्रीका की टीम ने बहाया पसीना

By

Published : Sep 11, 2019, 11:09 PM IST

धर्मशाला: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर को होने जा रहे T-20 इंटरनेशनल मैच को लेकर मेहमान टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. दूसरे दिन भी साउथ अफ्रीका की टीम ने धर्मशाला क्रिकेट मैदान में जमकर अभ्यास किया.

साउथ अफ्रीका के बॉलर्स और बैटसमैन ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. साउथ अफ्रीका टीम का प्रैक्टिस सेशन दोपहर दो से पांच बजे तक का था, लेकिन टीम एक घंटा पहले ही पहुंच गई थी. साउथ अफ्रीका की टाम पांचबजे के बाद भी प्रैक्टिस में लगी रही.

वीडियो

साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक पहले ही कह चुके हैं कि धर्मशाला की विकेट और परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं. यहां गेंद और बल्ले से बेहतर खेल देखने को मिलेगा. अब देखना यह होगा कि 15 सितंबर को होने वाले मैच में किस टीम का पलड़ा भारी होता है और कौन सी टीम बाजी मारती है. वहीं, भारतीय टीम अभी 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी और 14 सितंबर को 1 दिन मैदान पर अभ्यास करेगी.

ये भी पढे़ंः अब रिटायर्ड फौजी दिलाएंगे बंदरों से निजात, ये है वन विभाग का खास प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details