हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, लोगों में कोरोना का खौफ नहीं - covied-19 update

जिला कांगड़ा में दुकानों को खोलने के समय में बदलाव किया गया है. मंगलवार से जिला भर में दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रही. इसके अलावा होटल, ढाबे खोलने की भी अनुमति दी गई है. होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं, सिर्फ खान पैक करवाकर ले जा सकते हैं.

Shops will be open in Kangra at this time
कांगड़ा में इस समय रहेंगी दुकानें खुली

By

Published : May 5, 2020, 5:46 PM IST

धर्मशालाःदेश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है. तीसरे चरण के लॉकडाउन में कुछ एक रियायत सरकार की ओर से लोगों को दी जा गई है. जिसमें दुकानों को खोलने का समय भी बढ़ाया गया है और कर्फ्यू में 4 की जगह 5 घंटे की ढील दी गई है.

जिला कांगड़ा में भी दुकानों को खोलने के समय में बदलाव किया गया है. मंगलवार से जिला भर में दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रही. इसके अलावा होटल, ढाबे खोलने की भी अनुमति दी गई है. होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं, सिर्फ खान पैक करवाकर ले जा सकते हैं. धर्मशाला के कोतवाली बाजार में मंगलवार लोगों की भीड़ आम दिनों से ज्यादा देखने को मिली. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान रखते नजर नहीं आए.

वीडियो

हिमाचल के मंडी जिला में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामना आया है. हालांकि इससे पहले यहां पर कोई भी कोरोना वायरस का मामला नहीं था, लेकिन पिछले कल एक पॉजिटिव मामला आने से प्रदेश में खतरा बढ़ गया है. प्रशासन और सरकार द्वारा भी लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बनाएं रखने को कहा जा रहा है, लेकिन जिला में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details