हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

1 साल में कांगड़ा जिले में 454 स्नेक बाइट के मामले आए सामने: डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता - snake bite cases

बरसात का मौसम आते ही सर्पदंश के मामले बढ़ (454 snake bite cases in Kangra) जाते हैं. स्नेक बाइट के कारण आज भी कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं. जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में स्वास्थय विभाग ने पूरी तैयारियां की हैं. जिसकी जानकारी सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने दी.

Dr Gurdarshan Gupta
डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता

By

Published : Jul 21, 2022, 4:45 PM IST

धर्मशाला:आज भले ही कोविड महामारी से लोग पीड़ित हो रहे हो और स्वास्थ्य विभाग इसी बीमारी की रोकथाम के लिये तमाम लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ हैं. मगर इसके अलावा भी ऐसे कई रोग हैं जो बेहद घातक और जानलेवा हैं. उन्हीं में से एक है स्नेक बाइट (Snake bite in Dharmshala). स्नेक बाइट के कारण आज भी कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता (CMO Dr Gurdarshan Gupta) का कहना है कि सिविल और पीएचसी को छोड़कर, बाकी तमाम अस्पतालों में एंटीस्नेक वेनोम (Antisnake Venom in hospitals) मौजूद है. अगर स्नेक बाइट का मामला सामने आता हे तो उनकी जान बचाई जा सकती है. खास तौर पर मानसून में तो ये मामले और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. फिर भी लोग ऐसी घातक घटनाओं के बाद जागरूक न होने के बजाए आधे से ज्यादा का वक्त सीधे हॉस्पिटल न जाकर विपरीत दिशा में ज्यादा गोल-गोल चक्कर काटते हैं. ('मतलब झाड़फूंक) नतीजतन, उन्हें अपनी जान गंवाने के अलावा जान बचाने के बहुत कम मौके मिलते हैं.

सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता

स्नेक बाइट को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department Kangra) का मानना है कि अगर ऐसी घटनाएं घटित होने के तुरंत बाद ही लोग अगर क्षेत्रीय अस्पतालों में वक्त रहते पहुंच जाएं तो जिंदगियों को बचाना आसान हो जाता है, लेकिन आज के दौर में भी लोगों का मानना है कि झाड़ फूंक से सांप के काटने वाले मरीज को ठीक किया जा सकता हैं. बीते साल का आंकड़ा बताता है कि महज एक साल में कांगड़ा में 454 स्नेक बाइट (454 snake bite cases in Kangra) के मामले सामने आये थे. जिसमें से महज एक व्यक्ति की ही जान हॉस्पिटल में गई है. बाकी सभी का बचाव हो गया. मगर ये तो वो आंकड़े हैं जो रिपोर्ट किए गए. इसके अलावा सैकड़ों ऐसे मामले हैं जो हॉस्पिटल तक पहुंचे ही नहीं उनका बाहर ही बाहर निपटारा हो गया.

ये भी पढे़ं-CM जयराम ने पूरा किया वादा: 1 लाख रुपये की राहत जारी, सरकारी खर्चे पर प्रीतम की बेटी करेगी बीएससी नर्सिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details