हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC की 20 बसों में किराए पर 10 फीसदी छूट, सिर्फ इन्हीं लोगों को मिलेगा इस योजना का प्रॉफिट - स्मार्ट कार्ड होल्डर्स

आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की 20 बसों में स्मार्ट कार्ड होल्डर्स को किराए में 10 फीसदी छूट मिलेगी.

discount HRTC

By

Published : Oct 1, 2019, 7:32 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल पथ परिवहन निगम की 20 बसों में किराए पर 10 फीसदी छूट दी जाएगी. एचआरटीसी धर्मशाला के अंतर्गत 1013 स्मार्ट कार्ड होल्डर्स अगले 6 महीनों तक निगम की बसों में 10 फीसदी छूट का प्रॉफिट ले सकेंगे. स्मार्ट कार्ड होल्डर्स को वोल्वो, एसी व एसी युक्त टैंपो ट्रैवलर गाड़ियों में ये छूट मिलेगी.

निगम प्रबंधन ने पहली अक्तूबर महीने से छूट देने का फैसला लिया है, जो कि अगले 6 महीने यानी 31 मार्च 2020 तक जारी रहेगा. ये छूट को ऑनलाइन बुकिंग पर भी उपलब्ध रहेगी. गौरतलब है कि स्मार्ट कार्ड 50 रुपये में एक साल के लिए बनाया जाता है और वर्तमान में धर्मशाला एचआरटीसी डिपो के तहत 1013 लोगों द्वारा यह कार्ड बनाए गए हैं. समार्ट कार्ड की वैद्यता एक साल तक होती है.

वीडियो.

वर्तमान में धर्मशाला डिपो के अंतर्गत 20 विभिन्न बसें चंडीगढ़, दिल्ली, मनाली, अमृतसर, चंडीगढ़ और शिमला के लिए संचालित की जा रही हैं, जिनमें चंडीगढ़ के लिए 2 वोल्वो, दिल्ली के लिए 8, हरिद्वार के लिए 2 और मनाली-अमृतसर के लिए 2 वोल्वो संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा 4 एसी बसें जिनमें से 2 धर्मशाला से दिल्ली और 2 धर्मशाला से शिमला के लिए चल रही हैं. वहीं, 2 टैंपो ट्रेवलर चंडीगढ़ व शिमला के लिए संचालित किए जा रहे हैं.

वहीं, आरएम धर्मशाला पंकज चड्डा ने कहा कि एचआरटीसी धर्मशाला द्वारा आज से अगले 6 महीने के लिए स्मार्ट कार्ड होल्डर्स को वोल्वो, एसी, टैंपो ट्रेवलर बस सेवाओं में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी. ऑनलाइन बुकिंग पर भी 10 फीसदी छूट की सुविधा स्मार्ट कार्ड होल्डर्स को उपलब्ध रहेगी. वर्तमान में धर्मशाला डिपो द्वारा विभिन्न राज्यों के लिए 20 के लगभग वोल्वो, एसी व टैंपो ट्रेलवर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें ये छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- आखिरकार टाउन हॉल में 'विराजमान' हुईं महापौर, विधि विधान से शिफ्ट हुआ नगर निगम का कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details