शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा को आज एक सम्मान पत्र भेंट किया. चौधरी श्रवण कुमार, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पालमपुर के विशिष्ट पूर्व छात्र के रूप में सम्मानित किया. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, जो देश के प्रख्यात सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (सीएसकेएचपीकेवी) के कुलाधिपति भी हैं, विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
राज्यपाल ने अपने संबोधन में उपाधि प्राप्त करने वाले समस्त मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी. उनसे नि:स्वार्थ भाव से राज्य और देश की सेवा करने का आग्रह किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में तीन पुस्तकों, एक संग्रह और एक रिपोर्ट का विमोचन किया. दीक्षांत समारोह में 393डिग्री प्राप्तकर्ताओं में से 21 शोध छात्र थे, जिन्होंने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की, इन में से 8 को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर 110 विद्यार्थियों ने मास्टर्स की डिग्री और 262 विद्यार्थियों ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की.