हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना से संक्रमित 6 लोग हुए स्वस्थ, जिला में अब 97 एक्टिव केस - कोरोना संक्रमित मरीज ठीक

कांगड़ा में 6 कोरोना संक्रमित लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए हैं. जिला उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सभी ठीक हुए मरीजों को घर भेजा रहा है.

six people infected with Corona recover in kangra
कांगड़ा में कोरोना से संक्रमित 6 लोग हुए स्वस्थ

By

Published : Jun 26, 2020, 12:47 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, कांगड़ा जिला से राहत भरी खबर शुक्रवार को सामने आई है. जिला में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब जिला में कुल एक्टिव केस 97 है. उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

उपायुक्त ने बताया कि जिला में ठीक हुए मरीजों में 25 वर्षीय युवक सथेरा का रहने वाला , 48 वर्षीय व्यक्ति गहलौर, 57 वर्षीय व्यक्ति भवारना, 25 वर्षीय युवक ज्वालामुखी. वहीं, 20 वर्षीय और 24 वर्षीय युवक कुहना के रहने वाला पूर्ण रूप से स्वस्थ हुआ है.

डीसी ने बताया कि जिला में 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद अब सभी ठीक हुए मरीजों को घर भेजा जा रहा है. इसके बाद इन्हें सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें :444 व्यक्तियों को विदेश से हिमाचल प्रदेश लाया गया, वंदे भारत मिशन के तहत 39 देशों से हुई वापसी

वहीं, जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 228 पहुंच चुका है, जिसमें 97 मामले एक्टिव हैं. कोरोना से अभी तक कांगड़ा में 129 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और दो लोगों की कोरोना संक्रमण से जिला में मौत हो चुकी है. प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 806 पहुंच चुकी है, जिसमें से 466 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना से प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :निजी स्कूल नहीं वसूल पाएंगे मनमर्जी की फीस, शिमला के इन स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details