हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में CID को बड़ी सफलता, पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले धरे गए छह 'मुन्ना भाई' - छह मुन्ना भाई

कांगड़ा पुलिस ने हिमाचल पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले छह फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं.

पुलिस भर्ती परीक्षा

By

Published : Aug 11, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 11:37 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले जिला कांगड़ा में सीआईडी विंग ने फर्जी परीक्षार्थी बन परीक्षा देने वाले गिरोह के छह लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. सभी आरोपी बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं.

सभी आरोपी सामान्य परीक्षार्थियों की तरह परीक्षा में भाग लेने के लिए जा रहे थे. एडमिट कार्ड की चेकिंग के दौरान पाया गया कि रोल नंबर 24293 विनीत कुमार के स्थान पर प्रशांत कुमार सुपुत्र शिवकुमार निवासी हाथरस यूपी, रोल नंबर 15514 कमल के स्थान पर कुलदीप सुपुत्र रोशन लाल निवासी चोसाला जिला कैथल हरियाणा दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की कोशिश कर रहे थे.

वहीं, रोल नंबर 48885, अखिल काटल के स्थान पर अनुराग सुपुत्र पवन गांव गुड़ान पोस्ट ऑफिस कलानौर जिला रोहतक तथा रोल नंबर आईडी नंबर 77429 मनीष चौधरी के स्थान पर मंनदीप पुत्र रामेर निवासी शांति नगर कुरुक्षेत्र हरियाणा लिखित परीक्षा देने का प्रयास कर रहे थे.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. वही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने मामले की पुष्टि की है.

Last Updated : Aug 11, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details