इंदौराः कोरोना के चलते देश और प्रदेश में लॉकडाउन है. जिसके चलते प्रशासन ने सिर्फ जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन खन्नी गांव तहसील नूरपुर के कुछ दुकानदार सरकार के लगाए गए कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. ये दुकानदार शाम के समय दुकानों के अंदर बैठकर शराब का सेवन करते हैं.
जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने दी. उन्होंने बताया कि उनके गांव के कुछ एक दुकानदार शाम को करीब 6 बजे अपनी दुकानों के अंदर बैठ कर शराब पीते हैं और यह सिलसिला रात 11 बजे तक चलता है.