हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बैजनाथ: अचानक फिसला पैर और गहरी खाई में गिर गया 7 साल का बच्चा - गिर गया 7 साल का बच्चा

बैजनाथ कांडापतन के मार्ग में लडभडोल (Child fell into gorge in Baijnath) के चफलू के समीप एक 7 वर्षीय बालक पांव फिसलने से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें एक बाइक सवार युवक संजय कुमार ने साहस का परिचय देते हुए नीचे खाई में उतर कर बच्चे को उठाकर सड़क पर लाया.

Seven year old boy fell into deep gorge
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jan 21, 2022, 7:26 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: बैजनाथ कांडापतन के मार्ग में लडभडोल के चफलू के समीप एक 7 वर्षीय बालक पांव फिसलने से करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. बच्चे को खाई में गिरता देख मां ने शोर मचाया और फिर वहां मदद के लिए लोग आ गए और बच्चे को सही सलामत खाई से बाहर निकाल लिया गया.

जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय बालक पीयूष पुत्र नीटु (Child fell into gorge in Baijnath) राम कुमार निवासी बही बैजनाथ स्कूलों में छुट्टियों के चलते अपनी माता समा देवी के साथ अपने मामा के घर गांव समोड में आया हुआ था. शुक्रवार को अपनी माता के साथ वापस घर जा रहा था तो रास्ते में जब वह लडभडोल की तरफ आ रहे थे, तो अचानक वहां बालक ने अपनी माता का हाथ छोड़ा.

जैसे ही वह सड़क किनारे आने लगा तो अचानक रेलिंग के बीच से निकलकर नीचे गहरी खाई में जा गिरा. जिससे देख रहागीर, महिलाओं ने जोर-जोर से चलाना शुरू किया तो वहां वाहन इकट्ठा हो गए. जिसमें एक बाइक सवार युवक संजय कुमार ने साहस का परिचय देते हुए नीचे खाई में उतर कर बच्चे को उठाकर सड़क पर लाया.

इस दौरान कई अन्य लोगों ने उसकी मदद की. घायल बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लडभडोल लाया गया, जहां डॉक्टर पुरजंय भटनागर ने बच्चे का उपचार कर घर भेज दिया है. इस घटना में बच्चे को मुंह और सिर में चोट आई हैं, जबकि एक दो जगह और चोटें आई हैं.

बच्चे की माता श्यामा देवी ने बताया कि वे स्कूलों में छुट्टियों के चलते अपने मायके आई हुई थी. आज शुक्रवार को अपने घर वापस जा रही थी तो लडभडोल के समीप चफालू के समीप यह हादसा पेश आया है. उन्होंने इस घटना में घायल हुए बच्चे को खाई से निकालने वाले लोगों का आभार भी जताया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस की 'गाड़ी' में लगी रेस! सीएम जयराम के बयान पर मुकेश अग्निहोत्री का जबरदस्त पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details