धर्मशालाः जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां उपमंडल में सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें नगरोटा बगवां के सेराथाना की 58 वर्षीय महिला, उसकी 33 साल की बहु और 6 साल की पोती कोरोना पॉजिटिव आई है. ये तीनों मुंबई से जिला कांगड़ा आए थे. सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.
वहीं, नगरोटा बगवां के हटवास गांव के दो भाई-बहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों दिल्ली से कांगड़ा आए थे. इसके अलावा नगरोटा बगवां के पंजलेहड़ गांव का एक 42 वर्षीय पुरुष और उसकी 11 साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव हैं. यह बाप-बेटी फरीदाबाद से आए थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन चारों लोगों को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है.
वहीं, सोमवार को जिला कांगड़ा में दो लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें देहरा के बढलठोर गांव के 65 और 60 वर्षीय पति-पत्नी ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोविड अस्पताल धर्मशाला में दोनों का उपचार चल रहा था. प्रशासन ने उन्हें घर भेज दिया है और सात दिन तक घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं.