धर्मशाला: मौसम की सटीक जानकारी के लिए कांगड़ा जिले के सात स्थानों पर स्वचलित मौसम स्टेशन स्थापित किए गए हैं. इन स्टेशनों का डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने मंगलवार को शुभारंभ किया. उपायुक्त कार्यालय सभागार में स्वचलित मौसम स्टेशन की जानकारी देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की एक वर्कशाप भी आयोजित की गई.
डीसी निपुण जिंदल ने बताया कि शुरुआती दौर में स्वचलित मौसम स्टेशन जिले के आवेरी, बीड़, खास, दरूग, नपोहता, कोहर खास, करनाथू और डंडेल में स्थापित किए गए हैं. इनके माध्यम से मौसम के पूर्व जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. अगले चरण में मौसम की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में भी स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किए जाएंगे.
आपदा प्रबंधन में यह ऑटोमेटिक मौसम स्टेशन काफी कारगर साबित होंगे. इसके जरिए किसी भी तरह की भारी बारिश, आंधी, तूफान इत्यादि के बारे में अलर्ट की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ-साथ संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों तक भी पहुंचेगी ताकि मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर आपदा प्रबंधन की तैयारियां की जा सकें.