हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत - डीएसपी देहरा अंकित शर्मा

तेंदुए की खाल के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को इन सभी आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देहरा शीतल शर्मा की अदालत में पेश किया गया. डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

Seven accused of leopard skins caught in Dehra sent to judicial custody till 6 March
तेंदुए की खालें.

By

Published : Feb 23, 2021, 3:56 PM IST

कांगड़ाः देहरा में पकड़ी गई तेंदुए की खाल के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोमवार को इन सभी आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देहरा शीतल शर्मा की अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने इन सभी आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए.

तेंदुए की खाल मामले में 7 आरोपियों गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपियों ने इन खालों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने तक की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार खाले बरामद कर ली है. जिसमें कुल 7 आरोपियों को वन्य प्राणी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मामले में हो सकती और गिरफ्तारियां

उन्होंने कहा कि यह कारोबार कई महीनों से चल रहा था, पुलिस आरोपियों के अन्य स्थानों में सम्पर्कों की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आने वाले समय में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें :पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच

ABOUT THE AUTHOR

...view details