कांगड़ा: कांग्रेस के दिग्गज नेता जीएस बाली का देर रात दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया. बता दें कि पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे इलाज के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात जीएस बाली ने अपनी जीवन की अंतिम सांस ली.
इस खबर को सुनने के बाद जीएस बाली के समर्थकों में भी शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, जीएस बाली के बेटे रघुवीर सिंह बाली सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बेशक अब उनके पिताजी जीएस बाली इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन वे लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. रघुवीर सिंह बाली ने आगे लिखा कि भले ही जीएस बाली इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके आदर्श और मार्गदर्शन लोगों के बीच सदा के लिए रहेंगे.
वहीं, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जीएस बाली के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'श्री जी एस बाली के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, दिल को बहुत पीड़ा हुई, वह एक बहुत ही नेक दिल इंसान थे. हमारे पिता श्री वीरभद्र सिंह के साथ उनके बहुत घनिष्ठ सम्बंध थे और चालीस साल की दोस्ती थी. जब भी वह कोई काम बाली जी को करने के लिए कहते थे, बाली जी सब काम छोड़ तुरंत उस पर लग जाते थे और उसे पूरा करके दिखाते थे वह चाहे कितना भी कठिन कार्य क्यूं न हो. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख से समय में हौसला और साहस दे'.
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी जीएस बाली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'बहुत ही दुखद, श्री जी एस बाली हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह ही श्री रघुबीर सिंह बाली ने यह दुखद सूचना दी. उनके पार्थिव शरीर को आज हिमाचल लाया जाएगा और जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे, और परिवार को इस दुःख को सहने की ताकत दे'.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पोस्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'हिमाचल सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जीएस बाली के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने महत्वपूर्ण सेवाएं दीं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल दें एवं उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें'.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोशल मीडिया पोस्ट वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मंडी में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जीएस बाली की छवि एक दबंग नेता की थी. उन्होंने कहा कि जीएस बाली का सभी दलों के नेताओं से काफी अच्छे संबंध थे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करे.
ये भी पढ़ें-14 राज्यों में लोकसभा की तीन और विधानसभाओं की 30 सीटों पर उपचुनाव, दिलचस्प मुकाबला