कांगड़ा/ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालाजी में बीते 2 सालों से पीडब्ल्यूडी के भवन में ही एसडीएम और तहसील कार्यालय चल रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन इसे अपने अधीन नहीं करवा पाया है. आलम ये है कि भवन अपने अधीन न होने से सचिवालय व तहसील कार्यालय में बने शौचालयों के बाहर एक महीने से ताला लटका हुआ है.
ऐसे में यहां आने वाले आम आदमी सहित स्टॉफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है की ग्राउंड फ्लोर से अन्य फ्लोर पर स्तिथ एक महिला शोचालय ही यहां खुला रहता है. तहसील कार्यालय में स्तिथ शौचालय में कई दिनों से ताले लटके हुए हैं.
प्रशासन का कहना है कि शोचालय में कनैक्टिविटी न होने के चलते ग्राउंड फ्लोर स्तिथ शौचालयों को बंद किया गया है. इस सिलसिले में उनकी सबंधित विभाग से बात हुई है और इसे लेकर वह एक निवेदन भेजा गया है. ताकि इन शौचालयों में कनेक्शन की जल्द कनैक्टिविटी हो जाए.
2 सालों से नहीं हुई बिल्डिंग हैंडओवर
बीते दो सालों से सचिवालय और तहसील कार्यालय पीडब्ल्यूडी के भवन में चल रहा है. ये बिल्डिंग अभी प्रशासन को हैंडओवर नहीं की गई है और 2 सालों से ही अस्थाई रुप में काम चला हुआ है. इतने वर्ष में भवन अभी तक प्रशासन के नाम क्यू नहीं किया गया, इसे लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.