हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रशासनिक चूक! 2 सालों से PWD भवन में चल रहा ज्वालामुखी तहसील कार्यालय - कहते एसडीएम ज्वालाजी

ज्वालाजी में बीते 2 सालों से पीडब्ल्यूडी के भवन में ही एसडीएम और तहसील कार्यालय चल रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन इसे अपने अधीन नही करवा पाया है. आलम ये है कि भवन अपने अधीन न होने से सचिवालय व तहसील कार्यालय में बने शौचालयों के बाहर एक महीने से ताला लटका हुआ है.

tehsil office running in the building of PWD
tehsil office running in the building of PWD

By

Published : Dec 22, 2019, 9:44 AM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालाजी में बीते 2 सालों से पीडब्ल्यूडी के भवन में ही एसडीएम और तहसील कार्यालय चल रहा है, लेकिन अभी तक प्रशासन इसे अपने अधीन नहीं करवा पाया है. आलम ये है कि भवन अपने अधीन न होने से सचिवालय व तहसील कार्यालय में बने शौचालयों के बाहर एक महीने से ताला लटका हुआ है.

ऐसे में यहां आने वाले आम आदमी सहित स्टॉफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है की ग्राउंड फ्लोर से अन्य फ्लोर पर स्तिथ एक महिला शोचालय ही यहां खुला रहता है. तहसील कार्यालय में स्तिथ शौचालय में कई दिनों से ताले लटके हुए हैं.

वीडियो.

प्रशासन का कहना है कि शोचालय में कनैक्टिविटी न होने के चलते ग्राउंड फ्लोर स्तिथ शौचालयों को बंद किया गया है. इस सिलसिले में उनकी सबंधित विभाग से बात हुई है और इसे लेकर वह एक निवेदन भेजा गया है. ताकि इन शौचालयों में कनेक्शन की जल्द कनैक्टिविटी हो जाए.

2 सालों से नहीं हुई बिल्डिंग हैंडओवर
बीते दो सालों से सचिवालय और तहसील कार्यालय पीडब्ल्यूडी के भवन में चल रहा है. ये बिल्डिंग अभी प्रशासन को हैंडओवर नहीं की गई है और 2 सालों से ही अस्थाई रुप में काम चला हुआ है. इतने वर्ष में भवन अभी तक प्रशासन के नाम क्यू नहीं किया गया, इसे लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

क्या कहते एसडीएम ज्वालाजी?
इस मामले को लेकर एस डी एम ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने कहा कि सबंधित बिल्डिंग अभी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा प्रशासन के हैंडओवर नहीं की गई है, जिस कारण कुछ कार्य यहां रुके पड़े हैं. बंद पड़े शौचालयों का मामला उनके ध्यान में लाया गया है, इस बाबत लोक निर्माण विभाग को एक निवेदन पत्र उनकी ओर से भेजा जा रहा है, ताकि जल्द ही शौचालयों में लगने वाले कनेक्शन की कनेक्टिविटी की जा सके.

क्या कहते पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ?
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुमन ने मामले को लेकर कहा कि विभाग काफी समय से प्रशासन के पास जाकर उनके समक्ष ये बात रख चुके हैं कि इस विल्डिंग को वे अपने सुपुर्द कर लें, लेकिन प्रशासन इस ओर ढुलूमुल रवैया अपनाए हुए हैं.

विल्डिंग सुपुर्द करने के मामले को लेकर सबंधित प्रशासन और विभाग एक-दूसरे पर भवन के हैंडओवर का पल्ला झाड़ रहे हैं. बहरहाल, अब देखना ये होगा कि ये भवन कब प्रशासन के सुपुर्द होता है और लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक रोटियां न सेंके कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details