देहरा/कांगड़ाःप्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव होंगे. ऐसे में पंचायत चुनावों के लिए देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम में पीठासीन और मतदान अधिकारियों के लिए दूसरी चुनावी रिहर्सल आयोजित करवाई गई.
शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य
इस दौरान निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने पीठासीन अधिकारिओं से कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन-2020 के लिए हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें जो मार्गदर्शिका दी गई है, उसका पूरा अध्ययन कर लें ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) व बीडीओ स्वाती गुप्ता ने पूर्वाभ्यास में चुनाव ड्यूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनावों के लिए मतदान की सम्पूर्ण बारीकियों से अवगत करवाने सहित इस दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी शंका व समस्या के त्वरित समाधान के बारे में जरूरी चुनावी टिप्स दिए.
दस्तावेजों को पहले से तैयार रखने की हिदायत
इसके अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के कागजों और दस्तावेजों को पहले से तैयार रखने की हिदायत दी. इस अवसर पर ज्वालामुखी अस्पताल से चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमनदीप ने चुनावों के दौरान कोविड को लेकर बरते जाने वाली सावधानियों एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल