हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फतेहपुर से लापता दूसरे नाबालिग का शव भी मिला, क्षेत्र में सनसनी - कांगड़ा में लापता हुए 2 नाबालिग

जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत गदराना के जंगल में 26 जनवरी को लापता हुए दुसरे नाबालिग का शव भी बरामद कर लिया गया है. दूसरे नाबालिग का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

dead body found in kangra
शव

By

Published : Jan 31, 2020, 8:53 PM IST

नूरपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत गदराना के जंगल में 26 जनवरी को लापता हुए दुसरे नाबालिग अभिषेक (17) का शव भी बरामद कर लिया गया है. जिस स्थान पर पहले नाबालिग का शव मिला था उससे करीब 400 मीटर की दूरी पर ये शव मिला है.

गुरुवार शाम को जहां जंगल में पहले नाबालिग रमन कुमार (11) का शव मिला था, उसके बाद फतेहपुर थाना की पुलिस ने सकोह बटालियन और आसपास के चार थानों के पुलिस जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन छेड़ा था. इस बीच आज शुक्रवार दोपहर को दूसरे नाबालिग का शव भी बरामद कर लिया गया.

शव के समीप दो जोड़े जूतों के पड़े थे. वहीं, लापता बच्चों के पास जो दराट और मोबाइल था वह भी थोड़ी दूरी पर मिला है. एसएसपी विमुक्त रंजन ने दूसरे नाबालिग का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरे नाबालिग का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है. मामले में, फतेहपुर क्षेत्र से युवक यहां कैसे पहुंचे और किस तरह उनकी मौत हुई या हत्या की गई, यह सवाल अभी तक अनसुलझा है.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री ने बंगाणा में उप-रोजगार कार्यालय का किया शुभारंभ, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details