ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में कर्फ्यू के दौरान ढील देने के समय में लोगों से दूरी बना कर सामान खरीदने की अपील की गई है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं का सामान खरीदने के लिए समय भी निर्धारित किया है.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि दुकानों में ज्यादा भीड़ न बढ़ाए और उचित दूरी व लाइनों में खड़े होकर ही सामान खरीदें, ताकि किसी भी जनमानस को इससे किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने कहा लोगों ने यदि यहां किसी भी तरह की कोताही बरती तो प्रसाशन सहित पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी.
एसडीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रसाशन हर संम्भव प्रयास यहां कर रहा है. साथ ही उन्हें जरूरी सामान लेने की भी इजाजत कर रहा है, ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वह ज्यादा भीड़ न बढ़ाए ओर परिवार का एक ही सदस्य सामान लेने बाजार आए.
लाइनों पर खड़े होकर लोग खरीद रहे सामान
उन्होंने दुकानदारों को भी सख्त आदेश दिए हैं कि वह अपनी दुकानों के बाहर कुछ रेखाएं बनाएं और ग्राहकों को इन रेखाओं में खड़े रहने की हिदायत दें. हालांकि वीरवार को दुकानदारों ने एसडीएम की इस बात पर अमल करते हुए अपनी दुकानों के बाहर रेखायें लगा दी थी. वहीं, लोग भी इन लाइनों पर खड़े होकर सामान खरीद रहे हैं.