देहरा/ कांगड़ा: 12वीं की परीक्षा में मेरिट में आई देहरा उपमंडल की तनिशा और कामिनी पठानिया से शुक्रवार को एसडीएम धनबीर ठाकुर ने उनके घर जाकर मुलाकात की और उन्हें सफलता के लिए पुरस्कृत करके बधाई दी.
बता दें कि तनिशा ने विज्ञान विषय 500 में से 495 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ल ठोर की कामिनी पठानिया ने कॉमर्स विषय में 500 में से 479 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है.
एसडीएम धनबीर ठाकुर ने तनिशा और कामिनी से बातचीत करते हुए उनके परिश्रम और भविषय की योजनाओं के बारे में चर्चा की. साथ ही SDM ने दोनों छात्राओं से अपने सुझाव और उनके भविष्य से संबंधित परामर्श दिए.
एसडीएम धनबीर ठाकुर ने बताया कि बेटियां जब आगे बढ़ती हैं, तो पूरा परिवार और समाज आगे बढ़ता है, इसलिए ये हम सब की जिम्मेदारी है कि बेटियों के आगे बढ़ने की राह में कोई बाधा न आने पाए. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत सरकार और प्रशासन का उद्देश्य ही बेटियों को आगे बढ़ाना है.