कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के (heat in kangra) प्रकोप के मद्देनजर अब जिलाधीश कांगड़ा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बड़ा फेरबदल किया है. अब जिले में स्कूल 9 बजे की बजाय पौने आठ बजे खुलेंगे और तीन बजे बन्द होने की बजाय 1 बजे बन्द होंगे, ताकि दोपहर एक बजे के बाद पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी से बच्चों को झुलसने से बचाया जा सके.
कांगड़ा में गर्मी के कारण SCHOOL TIME CHANGE, डीसी ने जारी किए आदेश - DC Kangra news orders
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लगातार बढ़ रही गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर अब जिलाधीश कांगड़ा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्कूलों (School time change in Kangra) की टाइमिंग में बड़ा फेरबदल किया है. पढ़ें पूरी खबर...
![कांगड़ा में गर्मी के कारण SCHOOL TIME CHANGE, डीसी ने जारी किए आदेश School time change in Kangra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15339778-thumbnail-3x2-summer.jpg)
जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ये बड़ा फैसला लिया है. डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों सहित तमाम जिले में इन दिनों (School time change in Kangra) तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके चलते जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. उन्होंने तमाम निजी और सरकारी स्कूलों को आदेश पारित करते हुए आदेश जारी किए हैं कि 23 मई से तमाम स्कूल सुबह 7:45 से खोले जाएं और 1 बजे बन्द हों. इसलिये क्योंकि दोपहर 1 बजे के बाद ही बहुत तेज गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से बच्चे बीमार भी हो रहे हैं और परेशान भी.
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा की निचली बेल्ट जिसमे इंदौर, फतेहपुर, जसूर, नूरपुर आदि क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है इसलिए ये फैसला लिया गया है उन्होंने कहा कि इस (School time change in Kangra) आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत ही कार्रवाई की जाएगी.