कांगड़ा:जिला के देहरा में में एक निजी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधीश के आदेशों का उल्लंघन करने पर प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
बता दें कि कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कांगड़ा प्रशासन ने पूरे जिला में धारा 144 लगाने के आदेश दिए थे. सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाएं तक रद्द कर दी हैं, लेकिन कांगड़ा जिला के देहरा में एक निजी स्कूल में छात्रों की परीक्षा ली जा रही थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा सचिव ने आदेश जारी कर स्कूल की 9वीं-10वीं की मान्यता रद्द कर दी. अब स्कूल प्रशासन पर एफआईआर दर्ज हुई है.