हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मकड़ौली के प्रधान ने बढ़ाए मदद के हाथ, MLA रीता धीमान को सौंपा 21,000 का चेक - कांगड़ा में बांटा राशन

जरूरतमंदों की मदद के लिए मकड़ौली के प्रधान संजय पठानिया ने 21,000 का चेक विधायक इन्दौरा रीता धीमान को दिया. इस पर विधायक रीता धीमान ने संजय पठानिया का आभार व्यक्त किया.

sanjay pathania donated 21000 rupees check to fight corona virus
sanjay pthania मकड़ौली के प्रधान ने बढ़ाए मदद के हाथ,on corona

By

Published : Apr 5, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 6:38 PM IST

कांगड़ाः कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया के साथ ही देश में भी बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इस वायरस से लड़ने के लिए लोग भी एकजुटता दिखा रहे हैं और मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

रविवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीता धीमान जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया. विधायक ने लोगों से भी जरूरतमंदों की सहयोग की अपील की है. विधायक की अपील पर क्षेत्र के कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं.

मकड़ौली के प्रधान संजय पठानिया ने लोगों को राशन मुहैया करवाने के लिए 21,000 का चेक विधायक रीता धीमान को सौंपा. विधायक रीता धीमान ने संजय पठानिया का आभार व्यक्त किया. रीता धीमान ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का लोग पालन कर रहे हैं, जो कि सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि हम सभी को एकजुटता दिखाते हुए और सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन पर अमल करते हुए कोरोना वायरस को हराना है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घरों में ही रहे. विधायक ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-अब बिना हाथ लगाए खोलें नल, IGMC में स्थापित किया गया पैर से चलने वाला सार्वजनिक नल

Last Updated : Apr 5, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details