कांगड़ा:पर्यटन नगरी धर्मशाला के मैक्लोडगंज-भागसूनाग की प्रसिद्ध ट्रेकिंग साइट त्रियुंड की पहाड़ियों में लगातार जारी भारी बारिश व धुंध में 92 पर्यटक फंस गए. ये सभी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व फरीदकोट सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के रहने वाले हैं. पर्यटकों के विभिन्न ग्रुप फंसे होने की सूचना प्रशासन को रविवार दोपहर को मिली.
खराब मौसम के बावजूद बड़ी (tourists trapped in trekking site Triund) संख्या में पर्यटक पहाड़ियों में रात्रि ठहराव को निकल गए थे, जिसके कारण सुबह तक मौसम के और अधिक खराब होने व धुंध में विजिबिलिटी न होने के कारण पंजाब-हरियाणा-दिल्ली के पर्यटक फंस गए. तेज बारिश होने के कारण त्रियुंड व भागसूनाग के नाले सहित अन्य छोटे-छोटे नालों में भी पानी का बहाव अधिक हो गया था. ऐसे में पर्यटक वहीं फंस गए.
वहीं, कुछ लोकल ट्रेकर्स व गाइडस ने मौसम खराब होने के बावजूद पर्यटकों को बड़ी संख्या में त्रियुंड की पहाड़ियों में पहुंचा दिया. इसमें बड़ी बात यह सामने आई है कि मैक्लोडगंज थाना के तहत गूलं चैक पोस्ट से होकर ये पर्यटक त्रियुंड नहीं गए थे, जबकि इंदरूनाग के चोहला-बनगोटू व अन्य रास्तों से त्रियुंड की किर्थानी व माणा धार की तरफ से गए थे. वहीं, अधिक बारिश व तूफान चलने के कारण टेंट भी पहाड़ी में नहीं टिक पाए, जिससे सभी भारी बारिश में ही फंसे रहे. पर्यटकों के साथ-साथ 9 गाइड व हेल्पर भी मौजूद थे. मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण वह भी फंसकर ही रह गए.
मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला प्रशासन को पहले त्रियुंड की पहाड़ियों से नीचे की तरफ और बनगोटू से ऊपर की माणा धार की तरफ 11 पर्यटकों सहित लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसमें छह लड़कियां, चार लड़के पर्यटक व एक हेल्पर गाईड की जानकारी मिली. इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से मैक्लोडगंज पुलिस (tourists trapped in trekking site Triund) सहित स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित कुल 15 लोगों की टीम मौके के लिए निकली.