ज्वालामुखी: कमलोटा पंचायत के आधे दी हट्टी के अंतर्गत लहासन गांव के लोगों को सड़क के पक्का होने का इंतजार है. इस सड़क को लेकर कांग्रेस के कार्यकाल में राशि भी स्वीकृत हुई है, लेकिन अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं किया गया है.
इस सड़क में जहां पैदल चलते समय लोगों के पूरे कपड़े कीचड़ से खराब होते है. वहीं, कई बार इस मार्ग पर गिरने से बुजुर्ग, बच्चे व अन्य भी घायल हो चुके है. बता दें कि बरसात में यह सड़क कीचड़ में तव्दील हो गईं है, जिसके चलते टैक्सी व थ्री व्हीलर वालों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है.