हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बरसात में कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, लहासन गांव के लोगों को सड़क के पक्का होने का इंतज़ार - govt

लहासन गांव की सड़क के खस्ताहाल के चलते स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. टैक्सी व थ्री व्हीलर चालकों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है.

लहासन गांव

By

Published : Aug 5, 2019, 3:27 PM IST

ज्वालामुखी: कमलोटा पंचायत के आधे दी हट्टी के अंतर्गत लहासन गांव के लोगों को सड़क के पक्का होने का इंतजार है. इस सड़क को लेकर कांग्रेस के कार्यकाल में राशि भी स्वीकृत हुई है, लेकिन अभी तक सड़क का काम शुरू नहीं किया गया है.

इस सड़क में जहां पैदल चलते समय लोगों के पूरे कपड़े कीचड़ से खराब होते है. वहीं, कई बार इस मार्ग पर गिरने से बुजुर्ग, बच्चे व अन्य भी घायल हो चुके है. बता दें कि बरसात में यह सड़क कीचड़ में तव्दील हो गईं है, जिसके चलते टैक्सी व थ्री व्हीलर वालों ने इस सड़क पर जाने से मना कर दिया है.

वीडियो

लोगों का आरोप है कि हर बार नेता चुनाव के दौरान उन्हें प्रलोभन देकर चले जाते हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए सभी वादे सिर्फ कागजों में ही रहते हैं. लोगों ने सरकार से आग्रह किया है कि इस सड़क का जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जाए.

कमलोटा पंचायत प्रधान अजय कुमार ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा सड़क के लिए पच्चीस लाख की राशि स्वीकृत हुई है और पंचायत में रेजुलेशन डाल कर आगे लोक निर्माण विभाग को दे दिया है. कई बार स्थानीय विधायक को भी इस समस्या से अभगत करवाया गया है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details