हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रंग लाई पुलिस की मेहनत, पिछले साल के मुकाबले इस बार सड़क हादसों में आई कमी - News

जिला कांगड़ा पुलिस के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल पहले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 20, 2019, 12:23 PM IST

धर्मशालाः सड़क सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अनेक मौकों पर कई तरह के प्रयास करता है ताकि सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके. पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चालकों को समय-समय पर दिशा-निर्देश भी दीए जाते हैं ताकि इन दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.

वहीं, जिला कांगड़ा पुलिस के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल पहले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी आई है. डीआईजी सन्तोष पटियाल ने कहा कि हमरा मकसद यह होता है कि सड़क पर नियमों का पालन हो और सड़क में दुर्घटनाओं में कमी आए.

पिछले साल के मुकाबले इस बार सड़क हादसों में आई कमी.

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग इस और गंभीर है, जिसके तहत 15 अप्रैल तक विभाग ने 42,115 चालान किये हैं. उन्होंने कहा की इन चालानों में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक के चालान किये. उन्होंने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के 15 अप्रैल तक 1142 चालान किये जा चुके हैं.

उन्होंने कहा की पुलिस विभाग द्वारा बरती जा रही सावधानीओं का फायदा भी हुआ है. पिछले साल के मुताबिक इस साल दुर्घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि इस साल 15 अप्रैल तक 136 दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि पिछले साल इस तारीख तक यह आंकड़ा 156 था.

ये भी पढ़ेंः सतपाल सत्ती पर चला चुनाव आयोग का डंडा, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे किसी भी तरह का प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details