कांगड़ा: जिला के उपमंडल पालमपुर के बनूरी गांव में शाम के समय बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कांगड़ा में बाइक और कार के बीच भिंड़त, बाइक सवार गंभीर रुप से घायल - कांगड़ा सड़क हादसा
जिला के उपमंडल पालमपुर के बनूरी गांव में शाम के समय बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार पिंकू निवासी देहन बैजनाथ की ओर से आ रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनूरी के सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई. घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया . जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए विवेकानंद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि उपमंडल पालमपुर के बनूरी गांव में शाम के समय बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि कार चालक जगदीश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.