कांगड़ा: कांगड़ा के कच्छियारी गांव में सोमवार को सेना के ट्रक और एक स्कूटी के बीच हुई टक्कर में (Army truck and scooty collide in Kangra) स्कूटी चालक के पीछे बैठे युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि स्कूटी चला रहे युवक को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्मी का एक तेज रफ्तार ट्रक, स्कूटी स्वार दो युवकों को पीछे से टक्कर मारकर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया. स्कूटी स्वार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई.
Road Accident in Kangra: आर्मी ट्रक और स्कूटी में टक्कर, 1 की मौत, एक घायल - kangra news hindi
कांगड़ा जिले में एक तेज रफ्तार आर्मी ट्रक ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. स्कूटी पर दो युवक सवार थे. हादसे में स्कूटी चालक गंभीर रूप से (Army truck and scooty collide in Kangra) घायल हो गया और पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.
हादसे में मारे गए युवक की पहचान राकेश भाटिया के रुप में हुई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा भेज दिया गया है. जबकि दूसरे युवक को, जिसे गंभीर चोटें आई हैं उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती किया गया है. जिसका अभी इलाज चला हुआ है. डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है. उन्होंने बताया कि मामले (Army truck and scooty collide in Kangra) की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:करसोग में खाई में गिरी कार, एक की मौत दो घायल