धर्मशाला:उपमंडल में गुरुवार को धर्मशाला-पालमपुर रोड पर एक जीप और एक बाइक में भिड़ंत हो गई है. हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि जीप धर्मशाला से पालमपुर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार युवक पालमपुर से धर्मशाला की तरफ जा रहा था. वहीं, हादसे में घायल हुए युवक को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाइक सवार युवक की पहचान चन्द्रसेन निवासी नगरोटा बंगबा, जबकि जीप चालक की पहचान अमित कुमार निवासी नरवाना के रूप में हुई है.