हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आरजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव में उतारेगी प्रत्याशी, पार्टी ने शुरू की तैयारियां - 2022 के विधानसभा चुनाव

हिमाचल प्रदेश के आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में आरजेपी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. जिसको लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय सचिव सुनील वर्मा ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी आम लोगों से बात करती है तो केवल वोटों की राजनीति के मकसद से ही संवाद स्थापित किया जाता है, लेकिन राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में इस प्रथा को बदलने की कोशिश करेगी.

rjp-start-preparation-for-in-2022-assembly-elections-in-himachal-pradesh
आरजेपी

By

Published : Feb 21, 2021, 6:28 PM IST

कांगड़ाः राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने जा रही है. जिसको लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है.

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुनील वर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनावों के 6 महीने पहले राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. उन्होंने ने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी के हित में काम करेगा. निसंदेह उसे पार्टी की ओर से टिकट दी जाएगी.

ग्रामीण क्षेत्रों विकास करना उनकी प्राथमिकता

राष्ट्रीय सचिव सुनील वर्मा ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी आम लोगों से बात करती है तो केवल वोटों की राजनीति के मकसद से ही संवाद स्थापित किया जाता है, लेकिन राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में इस प्रथा को बदलने की कोशिश करेगी. सचिव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो आर्थिक आधार पर आरक्षण देने व हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

आरजेपी का थामेंगे दामन

सचिव ने कहा कि आरजेपी जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारों से हिमाचल में अपनी शुरुआत नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा को लेकर हिमाचल प्रदेश में आए हैं, उन्हें आशा है कि हिमाचल के लोग पार्टी की विचारधारा को समझकर आरजेपी का दामन थामेंगे.

राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी 29 राज्यों में सक्रिय

सचिव ने बताया कि मौजूदा समय में अभी राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी 29 राज्यों में सक्रिय रूप से काम कर रही है. वहीं, पार्टी के 748 सदस्य लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पाम ऑयल पर सेस लगाने से व्यापारी परेशान, बोले- कमाई कम और नुकसान ज्यादा होने की उम्मीद

ये भी पढ़ें-अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details