हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कानूनगो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, उर्दू का रिकॉर्ड ट्रांसलेट करने के एवज में मांगी थी रिश्वत - एसपी विजिलेंस

रिश्वत लेने के मामले में सेवानिवृत्त कानूनगो को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आरोपी को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था.

concept image

By

Published : Sep 5, 2019, 11:31 PM IST

धर्मशाला: रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए सेवानिवृत्त कानूनगो को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नूरपुर में तैनात आरोपी कानूनगो ने उर्दू में लिखे राजस्व रिकॉर्ड को ट्रांसलेट करने के लिए एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी.

बता दें कि कानूनगो सेवानिवृत्त हो चुका था, लेकिन उर्दू ट्रांसलेटर होने के कारण विभाग में काम कर रहा था. रिकॉर्ड को ट्रांसलेट करने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत मांग रहा था. व्यक्ति ने कानूनगो की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी. शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने बीते कल आरोपी कानूनगो को 3 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.

वहीं, एसपी विजिलेंस एस अरुल कुमार ने बताया कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार सेवानिवृत्त कानूनगो को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सेवानिवृत्त कानूनगो से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details