कांगड़ा: पत्नी से हुई मामूली कहासुनी के बाद रिटायर सूबेदार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा का है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा. घटना के कारणों का पूरी तरह से खुलासा पुलिस जांच में ही हो पाएगा.
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी टैरेस के तहत कसवां कोटला गांव की यह घटना है. यहां एक रिटायर सूबेदार ने खुद को गोली मार ली है. इससे रिटायर सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.