कांगड़ा:विधानसभा चुनाव की (Himachal Assembly Election 2022) उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में पूर्व कैबिनेट और 5 बार के विधायक रविंद्र सिंह रवि ने एलान कर दिया कि चुनाव लड़ूंगा चाहे जो हो जाए. रविंद्र सिंह रवि धूमल खेमे से आते हैं. उनके चुनाव लड़ने के एलान के बाद भाजपा की सियासत कांगड़ा में किस दिशा में जाएगी. इसको लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई. वहीं, पार्टी में भी मंथन का दौर शुरू हो चुका है.
कांग्रेस से कोई संपर्क नहीं: उन्होंने पालमपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने कहा कि मेरा कांग्रेस के किसी बडे़ नेता से कोई संपर्क नहीं हुआ. उन्होंने कहा आज भी मैं कार्यकर्ताओं के साथ वैसे ही खड़ा होता हूं जैसा पहले होता था. सोशल मीडिया पर मेरा प्रचार किया जा रहा है.
5 बार लगातार जीता हूं: रविंद्र सिंह रवि ने कहा कि मैं लगातार 5 बार चुनाव जीता हूं. मुझसे ज्यादा बार कुछ लोगों ने अवश्य चुनाव जीता ,लेकिन में 5 बार लगातार जीता हूं 6 चुनाव लड़ा केवल एक चुनाव हारा हूं.उन्होंने कहा पहले मुझे थुरल की जनता ने सहयोग कर विधानसभा भेजा उसके बाद देहरा की जनता ने. मैं दोनों जगह की जनता का आभारी हमेशा रहूंगा.
वीरभद्र सिंह का भी जिक्र:रविंद्र रवि ने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा कि किसी नेता में दम हो तो अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़कर चुनाव लड़े. मैंने छोड़कर चुनाव जीता, क्योंकि मेरा विधानसभा क्षेत्र पुनर्सीमांकन के चलेत आरक्षित हो गया था. उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता वीरभ्रद सिंह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर चुनाव लड़ा था.