हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशालाः बगलामुखी ट्रस्ट की ओर से अंत्योदय के 30 परिवारों को बांटा गया राशन

कोरोना संकट काल में शाहपुर की भनाला पंचायत के दुर्गम इलाके में रहने वाले अंत्योदय के 30 परिवारों को गैर सरकारी संगठन बगलामुखी ट्रस्ट ने राशन बांटा.

बगलामुखी ट्रस्ट
बगलामुखी ट्रस्ट

By

Published : Jun 6, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 8:10 PM IST

धर्मशालाःकोरोना काल के इस मुश्किल दौर में लोगों से स्वरोजगार के संसाधन भी छिन गए हैं. बढ़ती हुई महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. बावजूद इसके समाज में आज भी ऐसे हाथ हैं जो इस मुश्किल समय में लोगों का साथ निरंतर दे रहे हैं. शाहपुर की भनाला पंचायत के दुर्गम इलाके में रहने वाले अंत्योदय के 30 परिवारों को गैर सरकारी संगठन बगलामुखी ट्रस्ट ने राशन बांटा.

बगलामुखी ट्रस्ट ने 5-5 किलो आनाज के साथ राशन किट समेत जीवनरक्षक साजो-सामान भी मुहैया करवाया है. पंचायत भनाला की प्रधान सुषमा शर्मा की मानें तो बगलामुखी मंदिर के महंत रजत गिरी के कार्यालय से उन्हें फोन आया था कि उनकी पंचायत में अगर कोई अंत्योदेय के परिवार हो तो वो उन्हें राशन मुहैया करवाना चाहते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

25 से 30 अंत्योदय परिवारों को बांटा राशन

ऐसे में उन्होंने पहले अपने बासा वार्ड के 25 से 30 अंत्योदय परिवारों की सूची तैयार की, जिसके बाद जो फोन कॉल आई थी, उन्हें इस बाबत जानकारी दी गई, जिस पर इस गैर सरकारी संगठन ने महंत रजत गिरी की अगुवाई में शेड्यूल तय किया और आज यहां इन परिवारों को आनाज-राशन वितरित किया.

ये भी पढ़ेंःपंचतत्व में विलीन हुए मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, नम आंखों से दी गई विदाई

Last Updated : Jun 6, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details