हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया - डाढ़ कोविड केयर सेंटर

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद ने ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मचारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, खाना तैयार करने वाले और अन्य व्यवस्थाओं में लगे लोगों से भेंट कर उनके कार्य की तारीफ की.

rajya sabha mp indu goswami inspected dedicated covid care center
इंदु गोस्वामी ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया

By

Published : Jun 8, 2020, 6:59 PM IST

पालमपुरः राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद ने ड्यूटी दे रहे सफाई कर्मचारियों, चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, खाना तैयार करने वाले और अन्य व्यवस्थाओं में लगे लोगों से भेंट कर उनके कार्य की तारीफ की. उन्होंने कोविड-19 में दिन-रात कोरोना योद्धा के रूप में सेवा के लिए सराहना की. इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा भी मौजूद रहे.

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने लोगों के मन से कोरोना वायरस का भय दूर भगाने के उदेश्य से खुद डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ में रह रहे 20 कोविड पॉजिटिव लोगों के लिए दोपहर का भोजन पैक करवाने में सहायता की. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सभी मरीजों का सरकार की ओर से विशेष ध्यान रखा जा है. इन्हें चिकित्सीय परामर्श पर पौष्टिक भोजन, फल इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है.

इंदु गोस्वामी ने कहा की इन मरीजों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में बेहतर इंतजामों के चलते यहां से लोग ठीक होकर सकुशल अपने घरों को जा रहे हैं. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पालमपुर प्रशासन की ओर से इस केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं पर खुशी जताई.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कोविड ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिस, सफाई एवं अन्य कार्यों में लगे लोगों से भी भेंट कर संकट की इस घड़ी में उनकी बहूमूल्य सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया. लोगों को कोरोना वायरस से डरने की नहीं, बल्कि सजग रहने की जरूरत है. सभी लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना करने की भी अपील की.

इंदु गोस्वामी ने डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर डाढ़ के लिए 50 हजार देने की घोषणा की और लोगों से भी इस पुनीत कार्य में यथा संभव सहयोग की अपील की. इससे पूर्व सांसद ने ग्राम पंचायत कलूण्ड में पंचायत की ओर कोविड-19 ड्यूटी में तैनात सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details