धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करबट बदली है. जिला कांगड़ा के धौलाधार पर्वतों में बर्फबारी (snowfall on Dhauladhar mountains) के बाद तापमान में भारी गिरावट आयी है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. अब लोगों को कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. वहीं, वर्षा व शीत हवाओं के चलते मैदानी क्षेत्रों में भी लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, वहीं पहाड़ों पर भी तामपान में बढ़ोतरी से लोग गर्मी से परेशान देखे जा रहे थे, हालांकि मौसम के करवट बदलते ही लोग खुश नजर आ रहे हैं. जिला कांगड़ा में गर्मी के कारण पर्यटकों की आवाजाही भी कम हो गई थी. अब तापमान में गिरावट आने के साथ ही पर्यटकों ने फिर से पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. वहीं, धर्मशाला में भी सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में डेरा जमाए हुआ था. धर्मशाला में मूसलाधार बारिश (Heavy rainfall in kangra district) के साथ सुबह ही अंधेरा भी छा गया.