कांगड़ा/धर्मशाला: सुलह विधानसभा में पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक को थप्पड़ जड़ने वाले कांड ने अब राजनीतिक हवा ले ली है. थप्पड़ कांड के बाद सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा और सभी कांग्रेसी नेता सुलह विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और पूर्व विधायक जगजीवन पाल का हौसला बढ़ाया.
सुलह विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा सरकार पर अपनी भड़ास निकाली और यहां तक कह दिया कि भाजपा की सरकार माफिया चला रहा है. चाहे वह खनन माफिया हो या भू माफिया हो या फिर ट्रांसफर माफिया.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो जगजीवन पाल के साथ गुंडागर्दी हुई है वो गलत है और इस तरह की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो सरकार बदलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.