हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोक लेखा समिति की बैठक में हुआ बड़ा खुलासा, विभिन्न मदों के तहत स्वीकृत आधा बजट भी नहीं हुआ खर्च

लोक लेखा समिति की सभापति आशा कुमारी की अध्यक्षता में कैग रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न विभागों के ऑडिट पैरा पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन किया गया.

meeting

By

Published : Aug 9, 2019, 8:29 PM IST

धर्मशाला: लोक लेखा समिति की सभापति आशा कुमारी की अध्यक्षता में कैग रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न विभागों के ऑडिट पैरा पर चर्चा व समाधान के लिए शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया.

आशा कुमारी ने कहा कि सभी विभाग सरकार के पैसे को सही तरीके से खर्च कर काम की गुणवत्ता तय करें और कार्यप्रणाली में जवाबदेही व पारदर्शिता सुनिश्चत बनाएं. उन्होंने कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए जो धन देती है उसका सही उपयोग हो , ताकि समय पर उसका लाभ पात्र लोगों को मिल सके.

बैठक में समिति ने लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व, योजना, सामाजिक कल्याण, कृषि, लोक निर्माण विभाग, परिवहन पशुपालन और आबकारी व कराधान विभाग सहित अन्य विभागों के कैग रिपोर्ट के मुताबिक बने ऑडिट पैरा पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों से जबाव मांगा. इसके अलावा बैठक में समिति सदस्यों ने विकास परियोजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने व कार्यप्रणाली में जवाबदेही तय करने को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.

वीडियो

बैठक में उनके साथ समिति सदस्य चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी, ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल, बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर और देहरा के विधायक होशियार सिंह उपस्थित रहे.

बता दें कि लोक लेखा समिति भारत के महालेखा परीक्षक के प्रतिवेदन साल 2014-15 से 2016-17 तक के लंबित ऑडिट पैरा की संविक्षा हेतु विभिन्न जिलों के प्रवास पर है. इस समिति में विधायक आशा कुमारी, विधायक कर्नल इंद्रसिंह, बलवीर सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश जमवाल, सुभाष ठाकुर तथा होशियार सिंह शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details