हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला: पुलिस मेडल से नवाजे जाएंगे PTC डरोह के उप निरीक्षक सतपाल - कांगड़ा न्यूज

प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में कार्यरत उप निरीक्षक सतपाल को सराहनीय सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

PTC Daroh Sub Inspector Satpal will be awarded Police Medal in Dharamshala
उप निरीक्षक सतपाल

By

Published : Jan 25, 2021, 6:10 PM IST

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में कार्यरत उप निरीक्षक सतपाल को सराहनीय सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजा जाएगा.

संस्थान के अधिकारी को प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित

इसकी जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. अतुल फुलझेले ने दी. उन्होंने बताया कि यह हम सभी के लिए अति हर्ष व गौरव की बात है कि संस्थान के अधिकारी को प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस उपलब्धि से बाकि जवानों का भी मनोबल ऊंचा होगा. साथ ही अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निष्पादित करने की प्रेरणा मिलेगी.

गौरतलब है कि उप निरीक्षक सतपाल पिछले 6 वर्षों से इस संस्थान में अपनी सेवाएं निष्पादित कर रहे हैं. उन्होंने विभाग में रहते हुए एल.एल.बी की पढ़ाई की है. साथ ही विधि प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. यह वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन दक्षिणी सूडान में भी सेवाएं दे चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने भेजा बधाई संदेश

संस्थान के प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश की ओर से भी बधाई संदेश भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत

ABOUT THE AUTHOR

...view details