कांगड़ा: ज्वालाजी अस्पताल से निकाले गए सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को काले झंडे लेकर अस्पताल कैंपस से एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया है, क्योंकि 7 लोगों को उनकी नौकरी से हटा दिया है. यह सभी सफाई कर्मचारी रोगी कल्याण समिति (Rogi Kalyan Samiti Jwalaji Hospital) के तहत तैनात थे, लेकिन इनको जब नौकरी से हटा दिया है. जिसके कारण सफाई कर्मचारियों में रोष है.
Rogi Kalyan Samiti Jwalaji Hospital: ज्वालाजी अस्पताल से निकाले गए सफाई कर्मचारियों ने काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन, रखी ये मांग
ज्वालाजी अस्पताल से निकाले गए सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को काले झंडे लेकर अस्पताल कैंपस से एसडीएम कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया है, क्योंकि 7 लोगों को उनकी नौकरी से हटा दिया है. यह सभी सफाई कर्मचारी रोगी कल्याण समिति (Rogi Kalyan Samiti Jwalaji Hospital) के तहत तैनात थे, लेकिन इनको जब नौकरी से हटा दिया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उनकी नौकरी वापस दी जाए.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनके छोटे छोटे बच्चे हैं. उनके घर का खर्चा चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं, उन्हें पिछले पांच महीनों का वेतन भी नहीं दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार की तरफ से भी अभी कोई जवाब नहीं आया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें उनकी नौकरी वापस दी जाए. इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को ज्वालाजी अस्पताल के बाहर काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-Corona Virus In Sirmaur:ओमीक्रोन के खतरे के बीच विदेशों से सिरमौर जिले में लौटे 76 लोग, रखी जा रही विशेष नजर