कांगड़ा: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि धर्मशाला शहर को और अधिक सुन्दर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के द्वारा लगभग 567 करोड़ रुपये की परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही है. मंत्री सुरेश भारद्वाज रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. सुरेश भारद्वाज ने बताया कि धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत 116 करोड़ के 17 प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है.
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इन प्रोजेक्ट के दौरान तीन करोड़ की (Smart City Projects in Dharamshala) लागत से रूट जोन ट्रीटमेंट प्लांट, दो करोड़ नौ लाख की लागत से रूफ टॉप सोलर प्लांट, तीन करोड़ 55 लाख की लागत से स्मार्ट क्लास रूम, 23 करोड़ की लागत स्ट्रीट का निर्माण, छह करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड डस्टबिन, एक करोड़ 37 लाख की लागत से ई-नगरपालिका सुविधा, 26 लाख की लागत से पार्क, 36 लाख की लागत से वेबसाइट और एक करोड़ 29 लाख की लागत से जीआईएस वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है.
स्मार्ट सिटी के तहत अन्य विभागों के साथ मिलकर 19 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटिड हाउसिंग प्रोजेक्ट, 57 लाख की लागत से आश्रयहीनों को आवासीय सुविधा, तीन करोड़ 43 लाख की लागत से डीसी परिसर पार्किंग, 29 करोड़ से पेयजल सुधार परियोजना, तीन करोड़ 70 लाख भागसूनाग क्षेत्र के विकास पर, चार करोड़ 44 लाख से पैन सिटी सड़कों की अपग्रेडेशन, एक करोड़ 55 लाख से एलईडी स्ट्रीट लाइट, चार करोड़ से सिटी कनवेंशन सेंटर, दो करोड़ की लागत से स्किल डिवल्पमेंट सेंटर तपोवन जैसे प्रोजेक्ट्स का कार्य पूर्ण हो चुका है.
उन्होंने बताया कि 165 करोड़ की 27 परियोजनाओं का कार्य (Smart City Projects in Dharamshala) किया जा रहा है जबकि 150 करोड़ की 19 नई परियोजनाओं के लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं. उन्होंने अधिकरियों को स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि धर्मशाला पर्यटन की दृष्टि से अहम स्थान रखता है. धर्मशाला राज्य के सबसे जीवंत शहर के रूप में उभरा है, जो हर साल न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है.उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इस शहर को विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिए अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और स्थानीय लोगों को आधुनिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
उन्होंने कहा कि शहर में छोटे-छोटे प्रोजेक्टस को भी स्मार्ट सिटी के तहत (Smart City Projects in Dharamshala) शामिल किया जाए ताकि सभी लोग लाभांवित हो सकें. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मार्ट सिटी केंद्र और राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं में गुणात्मक सुधार पर जोर देने को कहा. उन्होंने लोगों के व्यापक हित के लिए समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया और योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं लोगों की सुविधाओ का विशेष ध्यान रखने को कहा. उन्होंने जनसेवाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिक सरल, सुगम, सटीक और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें:Himachal Police Bharti: हिमाचल प्रदेश में 75,803 अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा