धर्मशाला : उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस बारे में सभी उपमंडलाधिकारियों को कार्यक्रम आयोजित करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
एलईडी स्क्रीन से दिखाई जाएगी लाइव कवरेज
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर सुबह दस बजे से लेकर 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद शिमला से राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के कार्यक्रम की कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव कवरेज भी दिखाई जाएगी.
पचास वर्षों की हिमाचल विकास की यात्रा
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व के पचास वर्ष पूर्ण होने पर कांगड़ा जिला में वर्ष भर विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम आयोजित करने की प्लानिंग भी की जा रही है, ताकि इन पचास वर्षों की हिमाचल के विकास की यात्रा को लेकर लोगों को जानकारी मुहैया करवाई जा सके.
पूर्ण राज्यत्व की 50 वीं वर्षगांठ
उपायुक्त ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व की 50 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा. समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों को सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी. इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करना भी अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ेंःबीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने परिवार सहित किया मतदान, कहा भाजपा को चुनावों में मिल रहा प्रचंड बहुमत