धर्मशाला:कांगड़ा के शाहपुर स्थित दरगेला पंचायत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि(CM Jairam Kangra tour) कोरोना काल में प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग नहीं जो प्रभावित न हुआ हो, ऐसे में ट्रांस्पोर्टर की हालत बेहद खस्ता हो गई ,लॉकडाउन के कारण वाहनों को चलाने पर बंदिश थी. इस स्थिती में ट्रांस्पोर्टर पर कर्जा बढ़ गया और लगातार सरकार से कर्ज को माफ करने और उन्हें रियायत देने की लगातार मांग की जा रही थी.
सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें करीब 160 करोड़ रुपए की रियायत बरती, जिससे इन लोगों को बहुत राहत मिली. इसी को लेकर यह लोग सरकार का धन्यवाद करना चाहते थे और इसके मद्देनजर सम्मान समारोह का आयोजन किया(Jairam honor in Kangra) गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बात का ध्यान है कि देश के बाकि राज्यों में जहां भी निजी ट्रांस्पोर्टर्स का टैक्स माफ किया गया वो महज एक साल की समय अवधि तक रहा,लेकिन प्रदेश सरकार ने इन ट्रांस्पोर्टर्स का पूरे 20 महीने का कर माफ कर दिया.