हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पालमपुर में ABVP की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि वापस लेने की मांग

जिला कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर में ABVP कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री राहुल शर्मा ने कृषि विश्वविद्यालय, वानिकी विश्वविद्यालय और बागवानी विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की.

Press Conference Organised By Abvp In Palampur
ABVP कार्यकर्ता

By

Published : Feb 5, 2020, 5:07 PM IST

पालमपुर: जिला कांगड़ा के उपमंडल पालमपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय, वानिकी विश्वविद्यालय और बागवानी विश्वविद्यालय नौनी की फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत कृषि सीटें ऐसी हैं, जहां सालाना खर्च डेढ़ से 2 लाख रुपये है. साथ ही प्रवेश परीक्षा के लिए जो फार्म भरे जाते हैं उनका खर्च भी 3100 रुपये प्रति छात्र है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की स्थिति को सुधारने की बात करती, तो वहीं, शुल्क बढ़ाकर किसानों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है.

वीडियो

राहुल शर्मा ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय icdeol की फीस वृद्धि वापस ले और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मूलभूत सुविधा प्रदान करे. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग की भर्ती को बंद किया जाए और नियमित भर्तियां करना शुरू किया जाए.

ये भी पढ़ें: ABVP ने CM पर साधा निशाना, जयराम ठाकुर को बताया हेलीकॉप्टर वाला मुख्यमंत्री

राहुल शर्मा ने कहा कि मांगो को लेकर 17 से 18 फरवरी को सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी और 20 फरवरी को विश्वविद्यालय में पूर्णता शिक्षा का बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रदेश सरकार से मांग करती है कि उपरोक्त सभी मांगों पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details