हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही करोड़ों खर्च: विशाला नेहरिया

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने भी कांग्रेस पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. धर्मशाला में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते (Press conference of MLA Vishal Nehria) हुए नेहरिया ने क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों की भी जानकारी दी. नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला नगरी विश्वभर में पर्यटन की दृष्टि से अपनी एक अलग पहचान बना (Tourist Places In Dharamsala) चुकी है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा धर्मशाला में करवाए जा रहे विभिन्न विकासकार्यों के लिए उनका आभार जताया.

Press conference of MLA Vishal Nehria
विधायक विशाल नेहरिया की प्रेस वार्ता

By

Published : Jan 22, 2022, 7:18 PM IST

कांगड़ा: धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने शनिवार को मैक्लोडगंज में पत्रकारवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि (Press conference of MLA Vishal Nehria) प्रदेश सरकार द्वारा धर्मशाला और मैक्लोडगंज को पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित करने के लिए करोड़ाें रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 207 करोड़ रुपये से निर्मित धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे जनता (dharamshala to mcleodganj ropeway) को सर्मपित किया है, जिससे आने वाले दिनों में यहां पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा.

ग्रामीणों को जल्द मिलेगा सड़क सुविधा का लाभ- विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला नगरी विश्वभर में पर्यटन की दृष्टि से (Tourist Places In Dharamsala) अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धर्मशाला के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बनाने के कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि कोई भी गांव सड़क सुविधा से वंचित न रहें और ग्रामीणों को भी सड़क सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि धर्मशाला को पठानकोट-मंडी फोर लेन से (Pathankot-Mandi Four Lane) जोड़ा जा रहा है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.

विधायक विशाल नेहरिया की प्रेस वार्ता

कांग्रेस ने सिर्फ सियासी रोटियां सेकी-उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि (vishal nehriya targeted congress ) केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के नाम पर 11 सालों तक कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केवल राजनीतिक रोटियां ही सेकी और उसे धरातल पर उतरने नहीं दिया. विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान ही जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय का काम भी शुरू कर दिया जाएगा.

इस दौरान विशाल नेहरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा धर्मशाला को स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) का दर्जा दिया गया है और इस नगरी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकिसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा धर्मशाला को इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर देने की घोषणा की है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी कर लिया गया है. सेंटर के निर्माण के लिए शीघ्र ही भूमि का चयन भी कर लिया जाएगा. विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्याें से कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ी हुई है तभी वह अनाप-शनाप बयानबाजी करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : जहरीली शराब से मौत मामला: हिमाचल पुलिस ने किया अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details