हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने अपनी साख बचान के लिए अवैध शराब के कारोबारियों पर की कार्रवाई: सुभाष शर्मा - himachal pradesh news

हिमाचल जनक्रांति पार्टी (Himachal Jankranti Party) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब की काला बाजारी का सच जनता के सामने आ चुका है. सुभाष शर्मा ने कहा कि शराब माफिया (Subhash Sharma on liquor mafia) पर सरकार का पूरा हाथ है. यही कारण है कि यह कारोबार अंधाधुंध चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी पढ़ रही है. जिस कारण शराब माफिया हावी हो रहा है. प्रदेश सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है.

Himachal Jankranti Party in Kangra
हिमाचल जनक्रांति पार्टी

By

Published : Feb 2, 2022, 4:05 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल जनक्रांति पार्टी (Himachal Jankranti Party) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब की काला बाजारी का सच जनता के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार को सब पता था कि अवैध शराब का धंधा कौन चला रहा है और इसमें कौन-कौन शामिल है. उन्होंने इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि जहरीली शराब के कारण सात लोगों की मौत के बाद सरकार ने अपनी साख बचान के लिए अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की.

सुभाष शर्मा ने कहा कि सरकार चाहती तो शराब का अवैध कारोबार करने वालो को पहले भी सलाखों के पीछे धकेला जा सकता था, परंतु सरकार को मालूम था इस धंधे में अपने की लोग शामिल हैं, जिसके चलते सरकार आज तक इन शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने से इतराती रही. उन्होंने कहा केंद्र का बजट पूर्णतया निराशाजनक रहा है. इसमें कर्मचारी, मध्यवर्गीय परिवारों के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है, जिसके चलते लोगों को अधिक महंगाई का सामना करना पड़ेगा.

सुभाष शर्मा ने कहा कि शराब माफिया (Subhash Sharma on liquor mafia) पर सरकार का पूरा हाथ है. यही कारण है कि यह कारोबार अंधाधुंध चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी पढ़ रही है. जिस कारण शराब माफिया हावी हो रहा है. प्रदेश सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस पाटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हिमाचल जनक्रांति पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी और जनता को तीसरा विकल्प देगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में फिर डोली धरती, चंबा में भूकंप के झटके

ABOUT THE AUTHOR

...view details